पढ़ें – टॉयफॉयड में पीपल के फायदे

Peepal: पीपल के हैं अनेक अनसुने फायदे- Acharya Balkrishan Ji (Patanjali)

शायद ही कोई इंसान होगा जो पीपल के पेड़ (Peepal Tree) के बारे में नहीं जानता होगा। हाथी इसके पत्तों को बड़े चाव से खाते हैं। इसलिए इसे गजभक्ष्य भी कहते हैं। पीपल का पेड़ प्रायः हर जगह उपलब्ध होता है। सड़कों के किनारे, मंदिर या बाग-बगीचों में पीपल का पेड़ हमेशा देखने को मिलता है। शनिवार को हजारों लोग पीपल के पेड़ की पूजा भी करते हैं। अभी भी लोगों को पीपल के पेड़ से जुड़ी जानकारियां (Peepal tree information) काफी कम है, अधिकांश लोग सिर्फ यही जानते हैं कि इसकी केवल पूजा होती है, लेकिन सच यह है कि पीपल के पेड़ का औषधीय प्रयोग भी किया जाता है और इससे कई रोगों में लाभ लिया जा सकता है।


Comments